कलाकार ग्रुप के इस पेज पर आपका स्वागत है। हमारा उद्देश्य : सभी छोटे बड़े कलाकारों का एक ऑनलाइन आर्टिस्ट डायरेक्टरी हो, जिसमें सभी आर्टिस्ट का एक V-card यानी कि एक वेब पेज हो।
क्यों जरूरी है:
आज के इस डिजिटल युग में हमने मुख्य रूप से दो बिंदुओं पर विचार किया पहला कि आज हर किसी के पास अपना ईमेल एड्रेस है लेकिन उनके पास एक वेबसाइट या उनका अपना वेब पेज नहीं है सोशल मीडिया पर सभी एक्टिव है लेकिन उनका पर्सनल वेबसाइट नहीं है।
इस धारा में उन्हें एक अपना Website प्राप्त होगा |
दूसरी बात कि यह हमारे लिए एक डिजिटल विजिटिंग कार्ड या डिजिटल कांटेक्ट डिटेल के रूप में काम करेगा जिसे हम लोगों के बीच या फिर अपनी सोशल साइट पर शेयर कर सकते हैं या किसी को ऑनलाइन कांटेक्ट करने के लिए हम इस पेज को शेयर कर सकते हैं जहां पर उन्हें हमारे सभी डिटेल्स प्राप्त होंगे|
कैसे कर सकते हैं
इसके लिए बिल्कुल सामान्य प्रक्रिया है kalakargroup.com के कॉन्टैक्ट पेज पर जाकर संपर्क कर सकते हैं या फिर हमारे व्हाट्सएप नंबर 85 810 63928 पर सम्पर्क करें।
इसके लिए कितना चार्ज लगता है।
यह बिल्कुल फ्री है और जीवन भर के लिए फ्री है और जब भी आपको कुछ भी अपडेट करना है तो बस आप कॉन्टैक्ट फॉर्म में या फिर व्हाट्सएप नंबर पर संपर्क करें आपके पेज को अपडेट किया जाएगा यह जीवन भर के लिए फ्री है और आपके जीवन के बाद भी|